BSEB 12th Hindi Syllabus and Exam Pattern: बिहार बोर्ड 12वीं हिन्दी New Syllabus 2026 जारी हुआ, यहां से देखें @biharboardonline.com

BSEB 12th Hindi Syllabus and Exam Pattern: नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के द्वारा कक्षा 12वीं हिन्दी का नया सिलेबस जारी किया गया हैं। इस लेख के माध्यम से Bihar Board 12th Hindi Syllabus 2026 तथा Bihar Board 12th Hindi Exam Pattern 2026 के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे। इसलिए आप सभी विद्यार्थी इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें…..

BSEB 12th Hindi Syllabus and Exam Pattern – Overall

BSEB 12th Hindi Syllabus and Exam Pattern

Name Of The Board Bihar School Examination Board, Patna
Name Of The Post BSEB 12th Hindi Syllabus and Exam Pattern: बिहार बोर्ड 12वीं हिन्दी New Syllabus 2026 जारी हुआ, यहां से देखें @biharboardonline.com
Class Name Class 12th (Intermediate)
Name Of The Subject Hindi
Full Marks 100
Exam Pattern Mode Annual Examination 2026
Exam Mode Offline with other exam center
Official Website http://biharboardonline.com

BSEB 12th Hindi Syllabus and Exam Pattern 2026 ~ संपूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों, बिहार बोर्ड के द्वारा कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी – 2026 में होगी। इसी परीक्षा की तैयारी को बेहतर करने के लिए बोर्ड के द्वारा 12वीं हिंदी के संपूर्ण पाठ्यक्रम (Syllabus) के साथ-साथ परीक्षा पैटर्न को जारी किया गया हैं।

बिहार बोर्ड की माने तो कक्षा 12वीं आर्ट्स वाले बच्चों का हिंदी का प्रश्नपत्र अलग रहेगा, वही साइंस तथा कॉमर्स वाले बच्चों हिंदी का प्रश्नपत्र एक ही रहेगा।

हालांकि, केवल प्रश्नपत्र (Question Paper) अलग रहेंगे। आर्ट्स, साइंस तथा कॉमर्स वाले बच्चों का सिलेबस तथा एग्जाम पैटर्न एक ही प्रकार का रहेगा।

ये भी देखें – 

BSEB 12th Hindi Syllabus ~ बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिन्दी पाठ्यक्रम

नमस्कार दोस्तों, बिहार बोर्ड के द्वारा हिंदी की पाठ्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया हैं –

  • हिंदी पुस्तक (दिगंत भाग II & प्रतिपूर्ति)
  • हिंदी व्याकरण

• हिंदी दिगंत भाग 2 पुस्तक को बिहार बोर्ड के द्वारा द्वारा दो वर्गों में विभाजित किया गया हैं –

  • गद्य खंड (कुल अध्याय = 13)
  • पद्य खंड (कुल अध्याय = 13)

• प्रतिपूर्ति पुस्तक में कुल 3 अध्याय होते हैं।

हिंदी व्याकरण में निम्न महत्वपूर्ण टॉपिक छात्रों को पढ़ने होंगे –

  • संस्तु
  • वर्ण तथा वर्ण विचार
  • समास
  • उपसर्ग और प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • सर्वनाम
  • विलोम या विपरीतार्थक शब्द
  • लिंग
  • एक शब्द के लिए अनेक शब्द
  • कुछ प्रमुख लोकोक्तियाँ (कहावतें) मुहावरे
  • पर्यायवाची शब्द

बिहार बोर्ड 12वीं हिंदी गद्यखंड के सभी अध्याय का नाम

  1. बातचीत
  2. उसने कहा था
  3. सम्पूर्ण क्रांति
  4. अर्धनारीश्वर
  5. रोज
  6. एक लेख ओर एक पत्र
  7. ओ सदानीरा
  8. सिपाही की मां
  9. प्रगीत और समाज
  10. जूठन
  11. हंसते हुए मेरे अकेलापन
  12. तिरीछ
  13. शिक्षा

बिहार बोर्ड 12वीं हिंदी पद्यखंड के सभी अध्याय का नाम

  1. कड़बक
  2. सूरदास के पद
  3. तुलसी दास के पद
  4. छप्पय
  5. कवित्त
  6. तुमुल कोलाहल कलह में
  7. पुत्र वियोग
  8. उषा
  9. जन-जन का चेहरा एक
  10. अधिनायक
  11. प्यारे नन्हे बेटे को
  12. हार-जीत
  13. गांव का घर

हिंदी प्रतिपूर्ति पुस्तक के सभी अध्याय का नाम

  1. रस्सी का टुकड़ा
  2. क्लर्क की मौत
  3. पेशगी

How To Check & Download Bihar Board Class 12 Hindi Syllabus ? ~ बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिन्दी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कैसे करें ? 

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिन्दी का पाठ्यक्रम Download करने के लिए छात्रों को निम्न स्टेप्स को फॉलो करने होंगे –

Step 1 – सबसे पहले बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट (http://biharboardonline.com) पे विजिट करके Three Line पे क्लिक करना होगा।

Bihar Board Official Website

Step 2 – अब यहां कई लिंक दिखेंगे, जहां आपको पाठ्यक्रम (Syllabus) नाम से लिंक दिखेगा।

Syllabus (पाठ्यक्रम)Step 3 – अब आपके सामने ये तीन लिंक दिखेगा, जिसमें से आपको Class XI_XIII Syllabus का लिंक मिलेगा, जिसपर क्लिक करना होगा

Bihar Board Class 12thStep 5 – अंत में, PDF format में Syllabus का PDF Download हो जाएगा।

Some Important Links

BSEB 12th Hindi Download Syllabus
Official Website Channel

BSEB 12th Hindi Exam Pattern 2026 ~ बिहार बोर्ड 12वीं हिंदी परीक्षा पैटर्न 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिन्दी परीक्षा का प्रश्नपत्र (Question Paper) ‘दो खण्ड’ में पूछा जाता हैं –

  • खण्ड (अ) – Section A
  • खण्ड (ब) – Section B

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

Section A – Exam Pattern

खंड अ’ में कुल 100 ऑब्जेक्टिव प्रश्न (MCQ) पूछे जाते हैं, जिसमें से किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर (Answer) छात्रों को OMR COPY पर देनी होगी।

>>>>>>>>>>>>>>>>>>>>

Section B – Exam Pattern 

‘खंड ब’ में कुल 6 प्रश्न पूछे जाते हैं, ये प्रश्न निम्न प्रकार से होती हैं –

  1. निबंध :- 8 Mark’s (1×8=8) [ प्रश्न संख्या 6 ]
  2. सप्रसंग वर्णन :- 8 Mark’s (2×4=8) [प्रश्न संख्या 4 ]
  3. पत्र-लेखन :- 5 Mark’s (1×5=5) [ प्रश्न संख्या 2 ]
  4. अति लघु उत्तरीय प्रश्न :- 10 Mark’s (5×2=10) [प्रश्न संख्या 10 ]
  5. लघु उत्तरीय प्रश्न :- 15 Mark’s (3×5=15) [ प्रश्न संख्या 6 ]
  6. संक्षेपण :- 4 Mark’s (1×4=4) [ प्रश्न संख्या 2 ]

100 में 100 स्कोर कैसे करें ? ~ How to score 100 in Bihar Board Class 12th Hindi?

दोस्तों, भाषा (हिंदी) परीक्षा में 100 में 100 मार्क्स लाना थोड़ा कठिन हैं, पर यदि आप हमारी निम्न बातों को मान लेंगे तो निश्चित ही हिंदी में कम से कम 90+ मार्क्स हासिल कर सकते हैं।

  • Hindi Book के सभी Chapter का अध्ययन लाइन बाय लाइन करें।
  • व्याकरण के सभी टॉपिक्स को ध्यान पूर्वक पढ़ें एवं समझें।
  • हिंदी तथा व्याकरण के Chapter Wise Online Mock Test लगाइए।
  • खुद का नोट्स शुरू से ही तैयार कीजिए एवं उसे ही पढ़िए।
  • अंत में, आप BSEB CAREER के Topper Hotes Notes को पढ़िए। क्योंकि इससे बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं।

Conclusion ~ निष्कर्ष

अतः इस लेख के माध्यम से आपने Bihar Board Class 12 Hindi Syllabus 2026 तथा Bihar Board Class 12 Hindi Exam Pattern 2026 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त किया। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा। शुक्रिया।

ये भी देखें – Bihar Board Class 12 Arts Syllabus 2026 In Hindi, Exam Pattern, Download Pdf @biharboardonline.com

Leave a Comment