BRABU UG 3rd Semester Routine 2025: नमस्कार दोस्तों, बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (BRABU, MUZAFFARPUR) के द्वारा स्नातक (B.A, B.Sc & B.Com) सत्र 2023-27 वाले सभी विद्यार्थियों को तृतीय सेमेस्टर प्रायोगिक परीक्षा का रूटीन जारी कर दिया गया हैं। इस लेख के माध्यम से BRABU UG CBCS 3rd Semester Exam 2025 का प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें…….
BRABU UG 3rd Semester Routine 2025 ~ OverAll
Post Category | Letest Update |
Name Of The University | Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University, Muzaffarpur |
Course Name | UG (B.A, B.Sc & B.Com) |
Course Session | 2023-27 |
Course Duration | 4th Year’s |
Exam & Result Done Semester Name | Semester 1st & 2nd |
Official Website | http://brabu.net |
BRABU UG 3rd Semester Routine 2025 ~ सम्पूर्ण जानकारी
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी, मुजफ्फरपुर से स्नातक शैक्षणिक सत्र 2023-27 से करने वाले विद्यार्थियों का यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रायोगिक परीक्षा (Practical Exam) रूटीन जारी कर दिया गया हैं। जिसे आप सभी नीचे फोटो के माध्यम से देख सकते हैं।

रूटीन के अनुसार, प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 10 मार्च 2025 से 20 मार्च 2025 तक गृह महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का रूटीन महा विद्यालय के द्वारा जारी किया जाएगा।
यानी, दोस्तों इस परीक्षा का रूटीन आपके कॉलेज के द्वारा जारी किया जाएगा। इसलिए आप अपने कॉलेज के अधिकारिक WhatsApp/Telegram ग्रुप या चैनल के नोटिफिकेशन को देखते रहिए।
यदि आपके कॉलेज के द्वारा किसी भी प्रकार का ग्रुप नहीं चलाया जाता हैं, तो आप डायरेक्ट कॉलेज जाकर अपनी परीक्षा के रूटीन के बारे में जानकारी लेंगे।
ये भी देखें –
- अपार आईडी कार्ड कैसे बनाएं? – सभी छात्रों घर बैठे 1 क्लिक में बनाएं
- Bihar Board 12th Arts All Subjects Syllabus 2026, Exam Pattern [PDF Download]: कक्षा 12वीं आर्ट्स के सभी विषय का सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न 2026 जारी हुआ, यहां से देखें @biharboardonline
ध्यान दे – जिस भी विद्यार्थी का प्रैक्टिकल का विषय हैं, उसे इस परीक्षा को देना बहुत जरूरी हैं, यदि आप प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं देंगे तो आपके तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट में Promoted / Fail / Pending / Absent दिख सकता हैं।
Practical Subject Name – Physics, Chemistry, Biology, Botany, Geography, Psychology, Music, Home Science & etc.
BRABU UG 3rd Semester Practical Exam 2025 Routine Notifications Download |
सारांश
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को BRABU UG 3rd Semester Routine 2025 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा।
ज्यादा से ज्यादा दोस्तों के साथ शेयर करें।
1 thought on “BRABU UG 3rd Semester Routine 2025, Session 2023-27, BA, BSc & B.Com यहां से रूटीन देखें @brabu.net”