Bihar Board 12th Science Syllabus 2025-26 – कक्षा 12वीं विज्ञान के Syllabus & Exam Pattern में बड़ा बदलाव हुआ, यहां से देखें @biharboardonline.com

Bihar Board 12th Science Syllabus 2025-26 – नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना (BSEB, Patna) के द्वारा कक्षा 12वीं विज्ञान के सभी विषय का नया पाठ्यक्रम (New Syllabus) जारी किया गया हैं, इस लेख के माध्यम से Bihar Board 12th Science Syllabus 2026 एवं Bihar Board 12th Science Exam Pattern 2026 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक शुरू से अंत तक पढ़े……

Bihar Board 12th Science Syllabus

 

Bihar Board 12th Science Syllabus 2025-26 ~ संपूर्ण जानकारी

Name Of The BoardBihar School Examination Board, Patna
Name Of The PostBihar Board 12th Science Syllabus 2025-26 – कक्षा 12वीं विज्ञान के Syllabus & Exam Pattern में बड़ा बदलाव हुआ, यहां से देखें @biharboardonline.com
Class NameClass 12th
Subject NameScience Like – Physics, Chemistry, Biology & Mathematics.
Syllabus Released byBSEB, Patna
Exam PatternBihar Board 12th Exam 2026
Official Websitehttp://biharboardonline.com

Bihar Board 12th Science Syllabus 2026 – बड़ा बदलाव

बिहार बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं विज्ञान (Science) स्ट्रीम के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न 2025-26 में बड़ा अपडेट किया है। जो छात्र Bihar Board 12th Science Exam 2026 में शामिल होने जा रहे हैं, उनके लिए यह जानकारी बहुत जरूरी है।

➡️ New Syllabus + Exam Pattern को जानना आपकी तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

➡️ यह नया सिलेबस BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर भी जारी कर दिया गया है।

➡️ तो चलिए सबसे पहले एक – एक विषय करके सभी विषय का Syllabus को समझते हैं, फिर Exam Pattern को समझेंगे।

Bihar Board Class 12th Physics Syllabus 2026 ~ बिहार बोर्ड 12वीं भौतिकी पाठयक्रम 2026

Chapter No.Chapter NameMarks Weightage
1Electrostatics08
2Current Electricity07
3Magnetic Effect of Current and Magnetism08
4Electromagnetic Induction and Alternating Current08
5Electromagnetic Waves03
6Optics14
7Dual Nature of Radiation and Matter04
8Atoms and Nuclei06
9Electronic Devices07
10Communication Systems07
Total70
 Practical (प्रायोगिक विषय) 👉30
Total 70+30 = 100 Mark’s 

Bihar Board 12th Chemistry Syllabus 2026 – बिहार बोर्ड 12वीं रसायनशास्त्र पाठ्यक्रम 2026

अध्याय क्रमांकअध्याय का नामअंक भार
1ठोस अवस्था (Solid State)4
2विलयन (Solutions)5
3वैद्युत रसायन (Electrochemistry)5
4रासायनिक गतिकी (Chemical Kinetics)5
5पृष्ठ रसायन (Surface Chemistry)4
6तत्वों के निष्कर्षण के सामान्य सिद्धांत एवं प्रक्रम3
7p-ब्लॉक तत्व8
8d और f-ब्लॉक तत्व5
9समन्वय यौगिक (Coordination Compounds)3
10हैलोएल्केन और हैलोएरीन (Haloalkanes and Haloarenes)4
11एल्कोहल, फिनॉल और ईथर (Alcohols, Phenols, and Ethers)4
12एल्डिहाइड, कीटोन और कार्बोक्जिलिक अम्ल6
13अमाइन (Amines)4
14जैव-अणु (Biomolecules)3
15बहुलक (Polymers)3
16दैनिक जीवन में रसायन (Chemistry in Everyday Life)3
कुल70
 Practical (प्रायोगिक विषय) 👉30
Total  70+30 = 100 Mark’s

Bihar Board 12th Biology Syllabus 2026 – बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान पाठ्यक्रम 2056

इकाई क्रमांकइकाई का नामअंक भार
1यौन जनन (Reproduction)6
2आनुवंशिकी तथा विकास (Genetics and Evolution)18
3जीवविज्ञान एवं मानव कल्याण (Biology & Human Welfare)18
4जैव प्रौद्योगिकी एवं उसके उपयोग (Biotechnology and its Applications)18
5पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण (Ecology and Environment)10
कुल70
 Practical (प्रायोगिक विषय) 👉30
Total 70+30 = 100 Mark’s

Bihar Board 12th Mathematics Exam Syllabus 2026 – बिहार बोर्ड 12वीं गणित पाठ्यक्रम 2026

इकाई क्रमांकइकाई का नामअंक भार
1संबंध एवं फलन (Relations and Functions)10
2बीजगणित (Algebra)13
3कलन (Calculus)40
4सदिश एवं त्रिविमीय ज्यामिति (Vectors and Three-Dimensional Geometry)18
5रैखिक प्रोग्रामन (Linear Programming)9
6प्रायिकता (Probability)10
कुल100

Bihar Board 12th Science Exam Pattern 2026 – बिहार बोर्ड 12वीं विज्ञान परीक्षा पैटर्न 2026

Bihar Board की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए Physics, Chemistry, और Biology का परीक्षा पैटर्न समान होता है। इन तीनों विषयों में परीक्षा का ढांचा एक जैसा है, जिसमें 30 मार्क्स की प्रैक्टिकल परीक्षा और 70 मार्क्स की सैद्धांतिक परीक्षा शामिल होती है।

SectionsType of QuestionsNumber of QuestionsQuestions Need to AttemptTotal Marks
Section AObjective Type (MCQs)703535
Section BShort Answer Questions201020
Section CLong Answer Questions6315
Theory Total70
Practical ExamExperimental & Observational30
Overall Total (Theory + Practical)100

ध्यान दे – Mathematics में Practical Exam नहीं होता हैं, इसलिए Math का बोर्ड परीक्षा 100 मार्क्स की ली जाती हैं, मैथ के परीक्षा पैटर्न को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया हैं –

Types Of QuestionsNumber Of QuestionsNumber Of Questions To Be AttemptedTotal Mark’s
Objective 100 MCQ50 MCQ50 Mark’s 
Subjective• 30 Shorts Questions

• 08 Long Questions

• 15 Shorts Questions

• 04 Long Questions

50 Mark’s

How To Download Bihar Board 12th Science Syllabus 2026 ? ~ कक्षा 12वीं साइंस का सिलेबस डाऊनलोड कैसे करें ? 

यदि आप Bihar Board कक्षा 12वीं के PCM और PCB syllabus को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप Bihar Board की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर विजिट करके निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

Step 1 – सबसे पहले बिहार बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट (http://biharboardonline.com) के होम पेज पर विजिट करें।

Bihar Board Official Website

Step 2 – अब यहां पे आपको थ्री कॉर्नर के लाइन पे क्लिक करना होगा।

Bihar Board Official Website

Step 3 – अब यहां पे आपको सबसे नीचे Sylllabus नाम से लिंक दिखेगा, जिसपर आपको क्लिक करने होंगे।

Syllabus (पाठ्यक्रम)

Step 4 – अब Syllabus के Link पे क्लिक करने होंगे, जहां पर Class XI-XII Syllabus 2024-26 नाम से लिंक मिलेगा, जिसपर आपको क्लिक करने होंगे।

Bihar Board Class 12th

अंत में, Syllabus का Pdf Download हो जाएगा, जिसमें आप अपने विषय का Syllabus देख सकते हैं।

Bihar Board 12th Science Syllabus 2026 PDF Download

ये भी देखें – 

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस की तैयारी कैसे करें? (Best Tips for Bihar Board 12th Science Preparation)

अगर आप बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस की परीक्षा में अच्छा स्कोर करना चाहते हैं, तो सबसे पहले पूरे Bihar Board Class 12 Science Syllabus को अच्छी तरह से पढ़ें और समझें। तैयारी के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी की NCERT किताबों को प्राथमिकता दें, क्योंकि बोर्ड परीक्षा का अधिकतर प्रश्न इन्हीं से पूछा जाता है। हर विषय के कठिन टॉपिक्स को अलग से चिन्हित करें और उनके लिए अतिरिक्त समय दें। प्रतिदिन एक फिक्स टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करें और हर सप्ताह पुराने चैप्टर का रिवीजन जरूर करें।

इसके साथ ही, Bihar Board 12th Previous Year Question Papers और Sample Papers को हल करें ताकि परीक्षा पैटर्न और टाइम मैनेजमेंट में सुधार हो सके। प्रैक्टिकल एग्जाम की भी सही तैयारी करें, क्योंकि इसमें भी 30 मार्क्स का वेटेज होता है। नियमित अभ्यास, सही रणनीति और सकारात्मक सोच के साथ आप बिहार बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर सकते हैं।

Conclusion – निष्कर्ष

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस सिलेबस 2025-26 को ध्यानपूर्वक पढ़ना और सही रणनीति के साथ तैयारी करना सफलता की कुंजी है। फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और मैथ्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों में मजबूत पकड़ बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को पूरे Bihar Board 12th Science Syllabus को गहराई से समझना चाहिए। एनसीईआरटी किताबों के साथ-साथ पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों और मॉडल पेपर्स का नियमित अभ्यास करना भी बेहद जरूरी है। सही टाइम टेबल, निरंतर रिवीजन और नियमित प्रैक्टिकल अभ्यास के जरिए छात्र बेहतर अंक प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप बोर्ड परीक्षा 2026 में बिहार बोर्ड 12वीं साइंस परीक्षा में शानदार परिणाम लाना चाहते हैं, तो आज से ही एक सुनियोजित योजना के साथ पढ़ाई शुरू करें।

Bihar Board 12th Science Syllabus 2025-26 से जुड़ी नवीनतम जानकारी और अपडेट के लिए हमारी वेबसाइट विजिट करते रहें।

नेसार biharboard.news वेबसाइट पर एक लेखक हैं। वे 5 साल के अनुभवी और समर्पित ब्लॉगर हैं, जो शिक्षा, नौकरी, छात्रवृत्ति और सरकारी योजनाओं की सटीक जानकारी देने के लिए जाने जाते हैं। इनका उद्देश्य युवाओं को सही जानकारी देकर उनका भविष्य बेहतर बनाना है। #NesarSir

Leave a Comment