Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026: हिंदी का नया सिलेबस जारी हुआ, यहां से चेक करें @biharboardonline.com

Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026: हिंदी का नया सिलेबस जारी हुआ, यहां से चेक करें @biharboardonline.com

नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा कक्षा 12वीं हिन्दी का नया सिलेबस जारी किया गया हैं। सभी छात्र/छात्रा इस आर्टिकल लेख के माध्यम से अपना सिलेबस चेक कर सकते हैं…इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़े…..

Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026 ~ OverAll

श्रेणी (Section)विवरण (Details)
बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
पोस्ट का नाम बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी पाठ्यक्रम 2026 (Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026)
कक्षाकक्षा 12वीं
विषयहिंदी [Hindi]
कुल मार्क्स100 मार्क्स
अधिकारिक वेबसाइटhttp://biharboardonline.com
WhatsAppWhatsApp Channel

Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026 – बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी पाठ्यक्रम 2025-26

नमस्कार दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा कक्षा 12वीं हिंदी का नया पाठ्यक्रम जारी किया गया हैं। तथा छात्रों को यह निर्देश दिया गया हैं कि वे नए सिलेबस के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी करें।

नए सिलेबस के अनुसार परीक्षा हिंदी 100 मार्क्स के पाठ्यक्रम को दो भागों में विभाजित किया गया हैं। पहले भाग में हिंदी के बुक दिगंत तथा प्रतिपूर्ति को रखा गया हैं, वही दूसरे भाग के हिंदी व्याकरण के महत्वपूर्ण टॉपिक को शामिल किया गया हैं। इस लेख में सम्पूर्ण सिलेब्स को नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया हैं, इसलिए ध्यान से पढ़ें…..

बिहार बोर्ड हिंदी पुस्तक पाठ्यक्रम 2026 – Bihar Board 12th Hindi Book Syllabus 2025-26

Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026

 

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी पुस्तक के पाठ्यक्रम को दो में बांटा गया हैं –

  • दिगंत भाग II बुक ( कुल अध्याय = 13 गद्यखंड + 13 पद्यखंड = 26 अध्याय)
  • प्रतिपूर्ति बुक (कुल अध्याय = 3 अध्याय)

बिहार बोर्ड 12वीं हिंदी (दिगंत भाग II) चैप्टर लिस्ट

क्रमांकगद्य खंडपद्य खंड
1बातचीतकड़बक
2उसने कहा थासूरदास के पद
3संपूर्ण क्रांतितुलसीदास के पद
4अर्द्धनारीश्वरछप्पय
5रोजकवित्त
6एक लेख और एक पत्रतुमुल कोलाहल कलह में
7ओ सदानीरापुत्र वियोग
8सिपाही की माँउषा
9प्रगीत और समाजजन-जन का चेहरा एक
10जूठनअधिनायक
11हँसते हुए मेरा अकेलापनप्यारे नन्हें बेटे को
12तिरिछहार-जीत
13शिक्षागाँव का घर

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं प्रतिपूर्ति पुस्तक का पाठ्यक्रम

अध्याय संख्याअध्याय का नामलेखक का नाम
1रस्सी का टुकड़ागाई-डि मोपासाँ
2क्लर्क की मौतअंतोन चेखव
3पेशगीहेनरी लोपेज

Bihar Board 12th Hindi Grammar Syllabus 2026

बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिन्दी ग्रामर के संपूर्ण सिलेबस को नीचे टेबल के माध्यम से बताया गया हैं, आप देख सकते है –

क्रमांकविषय का नाम
1संस्तु
2वर्ण तथा वर्ण विचार
3समास
4उपसर्ग और प्रत्यय
5पर्यायवाची शब्द
6विलोम शब्द
7सर्वनाम
8विलोम या विपरीतार्थक शब्द
9लिंग
10एक शब्द के लिए अनेक शब्द
11कुछ प्रमुख लोकोक्तियाँ (कहावतें) मुहावरे
12पर्यायवाची शब्द

हांजी, तो अब तक आपको समझ में आ गया होगा कि आखिर बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं हिन्दी का नया सिलेबस 2026 क्या रहने वाली हैं। आइए अब विस्तार पूर्वक परीक्षा पैटर्न को समझते हैं।

Bihar Board Class 12th Hindi Exam Pattern 2026 ~ बिहार बोर्ड इंटर हिंदी का परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा ?

दोस्तों, बिहार बोर्ड से कक्षा 12वीं की हिंदी परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र/छात्रा को हिंदी की परीक्षा पैटर्न मालूम होनी चाहिए। क्योंकि इससे वे अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी को काफी हद तक बेहतर कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं हिंदी की परीक्षा पैटर्न की बात करें सैद्धांतिक परीक्षा कुल 100 मार्क्स की ली जाती हैं। परन्तु परीक्षा में दो गुने प्रश्न साल 2021 से पूछे जा रहे हैं, इस वजह से कुल 200 मार्क्स का पेपर बनाता हैं, लेकिन इसमें से आपको 100 मार्क्स ही बनाने होते हैं।

परीक्षा के पेपर को दो खंडों में बांटा जाता हैं, “खंड अ” में छात्रों से MCQ के कुल 100 क्वेश्चन पूछे जाते हैं, जिनमें से छात्रों को केवल किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर OMR Answer Sheet की कॉपी में लिखनी होती हैं। “खंड ब” में छात्रों से कुल 6 पूछे जाता हैं, हालांकि इसमें एक प्रश्न के अंदर कोई प्रश्न दिए जाते हैं, जिसमें से छात्रों को बताया जाता हैं कि इन प्रश्नों में से इतने प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य हैं।

आइए, अब विस्तार पूर्वक समझते हैं, ऑब्जेक्टिव तथा सब्जेक्टिव के परीक्षा पैटर्न को

BSEB 12th Hindi Objective Exam Pattern 2026

  • गद्यखंड (30×1 = 30 Mark’s)
  • पद्यखंड (28×1 = 28 Mark’s)
  • प्रतिपूर्ति (02×1 = 02 Mark’s)
  • हिन्दी व्याकरण (40×1 = 40 Mark’s)

ऑब्जेक्टिव कुल मार्क्स = 30 + 28 + 02 + 40 = 100 Mark’s 

ध्यान दे – ऑब्जेक्टिव के 100 प्रश्नों में से छात्रों को किन्हीं 50 प्रश्नों के उत्तर ही देना होता हैं।

BSEB 12th Hindi Subjetive Exam Pattern 2026

  • निबंध – 8×1 = 8 Mark’s [प्रश्नों की संख्या = 6]
  • संप्रग व्याख्या – 4×2 = 8 Mark’s [प्रश्नों की संख्या = 4]
  • पत्र लेखन – 5×1 = 5 Mark’s [प्रश्नों की संख्या = 2]
  • अतिलघु उत्तरीय प्रश्न – 2×5 = 10 Mark’s [प्रश्नों की संख्या = 10]
  • लघु उत्तरीय प्रश्न – 5×3 = 15 Mark’s [प्रश्नों की संख्या = 6]
  • संक्षेप – 4×1 = 4 Mark’s [प्रश्नों की संख्या = 2]

ध्यान दे – सब्जेक्टिव के 6 प्रश्नों में से छात्रों को निर्देश को फॉलो करते हुए कुल 50 मार्क्स बनाने होंगे।

यहां क्लिक करें – Bihar Board Hindi Exam Syllabus Pdf Download 2026

Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026 ~ Conclusion

अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी Class 12th Hindi Syllabus 2025-26 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिया हूं। इसके साथ ही साथ BSEB Hindi Exam Pattern 2026 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आया होगा।

Read Also –

Join WhatsApp – WhatsApp Channel

1 thought on “Bihar Board Class 12th Hindi Syllabus 2026: हिंदी का नया सिलेबस जारी हुआ, यहां से चेक करें @biharboardonline.com”

Leave a Comment