Bihar Board Matric Exam Rule 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं।
सभी छात्र/छात्रा इस लेख के माध्यम से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का दिशा-निर्देश देख पाएंगे। एवं परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी को पढ़ पाएंगे। इसलिए लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ें…..
Bihar Board Matric Exam Rule 2025 ~ OverAll
Section (श्रेणी) | Details (विवरण) |
Name Of The Board (बोर्ड का नाम) | Bihar School Examination Board, Patna (बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना) |
Name Of The Post (पोस्ट का नाम) | Bihar Board Matric Exam Rule 2025 (मैट्रिक परीक्षा का गाइडलाइन) |
Exam Rule Out Date | Announced Soon |
Exam Date | 17 Feb to 25 Feb 2025 |
Admit Card Out Date? | 08 January 2025 |
Official Website | @biharboardonline.com |
Bihar Board Matric Exam Rule 2025 ~ मैट्रिक परीक्षा का रूल
बिहार बोर्ड के द्वार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा की संपूर्ण गाइडलाइंस बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा उनके अधिकारी ट्विटर हैंडल (X) पे जारी किया जा रहा हैं। और छात्रों को यह सख्त निर्देश दिया जा रहा हैं कि आपको किसी भी परिस्थिति में परीक्षा के सम्पूर्ण नियम का पालन करना होगा।
जिस भी छात्रों के द्वारा परीक्षा की गाइडलाइंस को फॉलो नहीं किया जाएगा उसको बोर्ड परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। यदि विशेष करवाई करनी पड़ी तो छात्रों को 2 साल के लिए के लिए जेल भी हो सकता हैं। परीक्षा की संपूर्ण गाइडलाइंस को नीचे प्वाइंट पे दिया गया हैं, इसलिए सभी प्वाइंट को ध्यान से पढ़ें….
Point 1 – परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पूर्व ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने होंगे, सेंटर लिंस्ट का गेट 30 मिनट पहले ही बंद कर दिया जाएगा।
POINT 2 – सेंटर के अंदर जबरन घुसने का प्रयास करने वाले छात्रों को 2 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। तथा विशेष परिस्थिति में उनपर FIR भी किया जा सकता हैं।
Point 3 – छात्र/छात्रा बिना एडमिट कार्ड & आधार कार्ड के परीक्षा हॉल पे प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। याद रहे, यदि किसी छात्र/छात्रा का एडमिट कार्ड गुम हो गया तो वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन उसको एक वैध पहचान पत्र ले जाने होंगे।
Point 4 – परीक्षा केंद्र के अंदर छात्र/छात्रा किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्ट वॉच आदि लेकर प्रवेश करना वर्जित हैं।
Point 5 – विशेष परीक्षा की दिशा-निर्देश को पढ़ने के लिए छात्र/छात्रा अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी दिशा-निर्देश को पढ़ें।
Bihar Board Matric Admit Card 2025 पर दिए गए परीक्षा से संबंधित गाइडलाइंस (Bihar Board Matric Exam Rule 2025)
दोस्तों, यदि आपने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के फाइनल एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा निर्देश को नहीं पढ़े हैं, तो एक बार सभी गाइडलाइंस को अवश्य पढ़ें –
- BSEB UNIQUE ID सत्र 2022-23 में पंजीकृत हुए नियमित (Regular) तथा स्वतंत्र (Private) परीक्षार्थी को ही जारी किया गया है। सत्र 2022-23 देश के पूर्व सत्र के किसी भी परीक्षार्थी का BSEB UNIQUE ID नहीं जारी किया गया।
- जांच परीक्षा में उत्प्रेषित (Sent-up) छात्र/छात्रा के लिए ही यह मूल प्रवेश पत्र मान्य होगा। जांच परीक्षा में अनुत्तीर्ण अथवा अनुपस्थिति छात्र/छात्रा के लिए यह मूल प्रवेश पत्र मान्य नहीं हैं। जांच परीक्षा में गैर – उत्प्रेषित या जांच परीक्षा में अनुपस्थित छात्र/छात्रा वार्षिक परीक्षा, 2025 के इंटरनल एसेसमेंट/प्रायोगिक एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते हैं। प्रवेश पत्र पर विद्यालय प्रधान का हस्ताक्षर एवं विद्यालय की मुहर नहीं रहने पर प्रवेश पत्र की मान्यता नहीं दी जाएगी।
- परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर इस प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य हैं।
- प्रथम पाली की परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पूर्वाह्न 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात पूर्वाह्न 9:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय से अपराह्न 02:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात अपराह्न 01:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
- परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर आना सर्वथा वर्जित है अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोवाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना/प्रयोग करना वर्जित है। परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे और निर्दिष्ट स्थान/सीट पर ही बैठेंगे।
- परीक्षार्थी को प्रत्येक विषय की परीक्षा के लिए एक ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं एक उत्तरपुस्तिका मिलेगी, जिस पर परीक्षार्थी की विवरणी अंकित रहेगा। परीक्षार्थी ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका प्राप्त करने के उपरांत जाँच कर आश्वस्त हो लेंगे कि यह ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका उन्हीं की है। अतिरिक्त ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका नहीं दी जाएगी।
- उत्तरपुस्तिका प्राप्त होने पर परीक्षार्थी उनके आवरण पृष्ठ पर अंकित “परीक्षार्थियों के लिए निर्देश” अवश्य पढ़ेंगे एवं उसका अनुपालन करेंगे।
- परीक्षार्थी द्वारा उत्तरपुस्तिका के कवर पृष्ठ के बायाँ भाग में केवल विषय का नाम एवं उत्तर देने का माध्यम अकित किया जाएगा और जिस सेट कोड का प्रश्न पत्र आपको मिला है, उस प्रश्न पत्र सेट कोड का बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नीले बॉल पेन से भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा)। उ०५० के दाहिना भाग में भी प्रश्न पत्र सट कोड को बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सट कोड वाले गोलक को भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा) एवं निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक अंकित करते हुए अपना पूरा नाम एवं विषय का नाम अंकित कर परीक्षार्थी द्वारा अपना पूर्ण हस्ताक्षर किया जाएगा। आ०एम०आर० उत्तर पत्रक में भी परीक्षार्थी द्वारा निर्दिष्ट स्थान में प्रश्न पत्र क्रमांक, परीक्षा केन्द्र का नाम, अपना पूर्ण हस्ताक्षर तथा प्रश्न पत्र का सेट कोड को निर्दिष्ट बॉक्स में अंकित करते हुए प्रश्न पत्र सेट कोड वाले गोलक को काले/नीले वॉल पेन से भरा जाएगा (प्रगाढ़ किया जाएगा)।
- उत्तरपुस्तिका के पृष्ठों को मोड़ेंगे फाड़ेंगे नहीं तथा वीच वीच में व्यर्थ ही खाली नहीं छोड़ेगे।
- यदि उ०पु० में रफ कार्य करने की आवश्यकता हो, तो परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका के अन्तिम पृष्ठ पर रफ कार्य कर सकते हैं परन्तु परीक्षापरान्त परीक्षार्थी द्वारा उरा रफ कार्य को काट/क्रॉस (X) कर देना अनिवार्य होगा।
- प्रश्न-पत्र में दी हुई सख्या के अनुसार अपने उत्तरों की संख्या लिखेंगे तथा प्रश्रोत्तर के समाप्त होने पर अंतिम में नीचे एक क्षैतिज रेखा खींच देंगे।
- उपस्थिति पत्रक (A) एवं (B) के निर्दिष्ट स्थान में परीक्षार्थी द्वारा प्रत्येक विषय की परीक्षा में प्रश्न पत्र क्रमांक, उत्तरपुस्तिका एवं ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक की कम संख्या तथा निर्धारित बॉक्स में प्रश्न पत्र सेंट कोड अंकित किया जाएगा एवं प्रश्न पत्र सट कोड वाले गोलक को काले/नीले बॉल पेन से भरते हुए (प्रगाढ करते हुए) अपना पूर्ण हस्ताक्षर किया जाएगा।
- परीक्षा कक्ष में एक-दूसरे से मदद लेने या देने, वातचीत करने अथवा किसी प्रकार का कदाचार अपनाने के अपराध में पकड़े गये परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा। उत्तरपुस्तिका एवं ओ०एम०आर० उत्तर पत्रको पर व्हाईटनर, इरेजर, नाखून, ब्लेड आदि का इस्तेमाल करना सर्वथा वर्जित हे। ऐसा पाये जाने पर कदाचार का मामला मानते हुए परीक्षाफल अमान्य (Invalid) कर दिया जाएगा।
- परीक्षा प्रारम्भ होने से एक घंटा के अंदर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। वीक्षक को समर्पित ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका परीक्षार्थी को पुनः नहीं लौटायी जाएगी।
- यदि किसी विद्यालय प्रधान द्वारा अपने विद्यालय के किसी भी परीक्षार्थी के निर्गत हुए प्रवेश पत्र में उसके किसी भी विवरण में अपने स्तर से सुधार/परिवर्तन कर दिया जाता है, तो उस सुधार को विल्कुल मान्यता हुए केन्द्राधीक्षक द्वारा उस परीक्षार्थी को मात्र उसके प्रवेश पत्र, रोल शीट तथा उपस्थिति पत्रक में अंकित विवरणों के आधार पर ही परीक्षा में सम्मिलित कराया जाएगा। साथ ही प्रवेश पत्र के मुद्रित विवरण में परिवर्तन करने वाले विद्यालय प्रधान के विरूद्ध नियमानुसार प्रशासनिक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
- परीक्षार्थी मास्क लगाकर परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
Bihar Board Matric Exam Routine 2025
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर कक्षा 10वीं सैद्धांतिक परीक्षा 2025 का रुटीन जारी किया गया हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –
#BSEB #BiharBoard #Bihar #MatricAnnualExam2025 #ExamSchedule pic.twitter.com/EvoMIIi6kW
— Bihar School Examination Board (@officialbseb) December 19, 2024
Some Important Links
Download Routine | Click Here |
Download Viral Paper | Click Here |
Download Admit Card | Click Here |
Download Exam Full Rules | Click Here |
Bihar Board Matric Exam Rule 2025 ~ निष्कर्ष
अतः इस लेख के माध्यम से मैंने आप सभी को बिहार बोर्ड मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की संपूर्ण जानकारी दिया हूं। तथा परीक्षा से जुड़ी तमाम दिशा-निर्देश (Bihar Board Matric Exam Rule 2025) बताया हूं। उम्मीद करते हैं, आपको यह लेख पसंद आएगा।
1 thought on “Bihar Board Matric Exam Rule 2025 जारी, परीक्षा का गाइडलाइंस फॉलो नहीं करने वाले छात्रों को 2 साल की जेल, अभी पढ़े…पूरी खबर”